स्पोर्ट्स

जिम्बाब्वे से हारने के बाद कैमरे में कैद हुआ बाबर आजम का ‘ये’ रिएक्शन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान (Zimbabwe vs Pakistan) को 1 रन से करारी मात मिली। जिम्बाब्वे ने अपनी इस बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान को लगभग इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

गुरुवार को खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम यह लक्ष्य हासिल करने में 1 रन से चूक गई। पाकिस्तान की इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ वो देखने लायक है। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरुरत थी। ब्रैड इवांस की फुल लेंथ गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगाई। लेकिन, 2 रन पूरा करने के पहले हो वह बोल्ड हो गए। अगर पाकिस्तान वह 2 रन पूरे कर लेता तो इस मैच में सुपर ओवर खेला जा सकता था। इस रन आउट के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन देखने लायक था।

डगआउट में बैठे कप्तान बाबर आजम दोनों हाथ अपने मुंह पर रखे दिखाई दिए और यह दृश्य कैमरे में भी कैद हुआ। वहीं, सोशल मीडिया पर भी बाबर का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग बाबर के इस रिएक्शन पर कमेंट्स कर रहे हैं। जिम्बाब्वे से मिली इस हार के बाद बाबर आजम ने कहा ‘बहुत निराशाजनक प्रदर्शन, हम बल्लेबाजी अच्छी नहीं की। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान साझेदारी कर रहे थे, दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक-टू-बैक विकेट ने हमें दबाव की स्थिति में धकेल दिया। पहले 6 ओवरों में हमने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हम बाहर बैठेंगे, अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और हम कड़ी मेहनत करेंगे और अपने अगले गेम में मजबूत वापसी करें।’

Related Articles

Back to top button