दिल्लीराज्य

बारिश में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा देगी सरकार, जल मंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली : दिल्ली में हो रही बारिश ने लोगों को घरों से निकलना तक मुश्किल कर दिया है। इस बारिश में कई लोगों की जान भी गई है। आज जल मंत्री आतिशी ने यह निर्देश दिया है कि जिन लोगों की मौत भारी बारिश की वजह से हुई हैं उनके परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 24 घंटे में 228 mm की भारी वर्षा के कारण जान गवाने वाले परिवारों को 10-10 लाख मुआवजे का जल मंत्री आतिशी ने किया ऐलान। आतिशी ने परिवारों को जल्द से जल्द मुआवज़ा पहुंचने का ACS Revenue अधिकारियों को निर्देश दिए है।

28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी की भारी बारिश के बाद कई लोगों की मौत की खबर है। जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि यह मुआवजा पीड़ित परिवारों तक जल्दी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button