उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

रुद्रपुर में विभिन्न स्थानों पर हुआ जलभराव, SDRF ने रेस्क्यू कर सभी को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

देहरादून : SDRF पोस्ट रुद्रपुर, उधमसिंहनगर को जिला नियंत्रण कक्ष से कल रात सूचना प्राप्त हुई कि रंगपुरा, ट्रांज़िट कैम्प, आवास विकास, जगतपुरा इत्यादि कई स्थानों में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हो गया है व लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने हेतु SDRF की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम उप- निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के हमराह तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई व एक एक कर के टीम द्वारा आवास विकास, ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, रंमपुरा में कुल 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

टीम लगातार रेस्क्यू में ही थी कि आज 19 अक्टूबर 2021 को एमनिटी स्कूल ,रुद्रपुर में कुछ बच्चों के फंसे होने की सूचना मिली। टीम द्वारा बिना वक्त गवाए तुरन्त स्कूल पहुचकर एमेनिटी स्कूल, रुद्रपुर में फंसे 49 बच्चों का रेस्क्यू किया गया, जिसमे चार शिक्षकगण भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button