WC 2019: भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच में क्या बारिश डालेगी आज खलल, जानिए मौसम का हाल
इंग्लैंड में खेला जा रहा विश्व कप 2019 अपने रोमांच की ओर बढ़ने लगा है। कुछ दिनों बाद ही सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी। यह विश्व कप कई वजहों से भी याद किया जाएगा, लेकिन सबसे अधिक यादगार रहेगी बारिश। दरअसल इस बार के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश के चलते रद्दे हुए हैं, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
खुद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का एक मुकाबला बारिश की वजह से धुल चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच में बारिश के चलते ओवर्स की संख्या कम करनी पड़ी थी, ऐसे में हर फैन के जेहन में यह सवाल कौंध रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को मैच में मौसम कैसा होगा?
हालिया मौसम विभाग की रिपोर्ट माने तो भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। दर्शक इस मैच का लुफ्त बखूबी उठा सकेंगे। भारत-अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का अगला मुकाबला शनिवार को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। जिसमें मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है।
इस बार के विश्व कप की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई थी लेकिन उसके बाद बारिश ने दर्शकों को काफी निराश किया था। जिसकी वजह से इस बार के विश्व कप में बारिश के कारण सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का रिकॉर्ड बन गया है। वहीं अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का साया था, हल्की बारिश भी हुई और डकवर्थ लुईस के तहत भारत यह मैच भारत 89 रन से जीता। वहीं अब अगला मुकाबला भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जोकि अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता भी नहीं खोल सकी है।