डब्ल्यूसीएल फाइनल : पहली बार बार्सिलोना बनी चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क : महिला चैंपियन्स लीग (डब्ल्यूसीएल) में बार्सिलोना ने मुकाबले की शुरुआत के 32वें सेकेंड में बढ़त लेने के बाद अंत तक अपना दबदबा बनाया रखा और चेल्सी को 4-0 से हारकर इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया.
बार्सिलोना ने आत्मघाती गोल से खाता खोला और 36 मिनट के अंदर स्कोर 4-0 किया और इसे आखिर तक बरकरार रखा. बार्सिलोना स्पेन का पहला क्लब है, जिसने डब्ल्यूसीएल खिताब अपने नाम किया.
अब तक इस पर सात बार के विजेता लियोन का दबदबा रहा था. इससे पहले बार्सिलोना 2019 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब लियोन ने उसे 4-1 से हराया था. पहली बार फाइनल में खेल रही चेल्सी की टीम मिडफील्डर मेलेनी लियोपोल के आत्मघाती गोल से दबाव में आ गयी.
अलेक्सिया पुतेलास ने 14वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर बार्सिलोना को 2-0 से आगे किया. सात मिनट बाद आइताना बोनमाती को गोलमुख के नजदीक गेंद मिली जिसे उन्होंने जाली में डालने में गलती नहीं की.
कारोलिन ग्राहम हेनसन ने 36वें मिनट मर्टन्स के पास पर चौथा गोल दागा. बार्सिलोना ने क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को मात दी थी. पीएसजी ने इससे पहले लियोन को मात दी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos