हम आपके जैसे ही, जैसे आप सोचते और करते है वो वहीं हम भी हैं करते
लखनऊ । हम आपके जैसे ही, जैसे आप सोचते और करते है। वहीं हम भी करते है। आप हमे मौका देकर तो देखिए, फिर देखिए हम कितनी ऊंची उड़ान भरते है। यहां बात हो रही है उन स्पेशल बच्चों की जो खेलकूद की दुनिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे है। इन स्पेशल बच्चों की प्रतिभाओं से आम लोगों को रूबरू कराने और इन्हें एक मंच देने की कवायद के चलते केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पंचम हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स की शुरूआत आज हुई जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाए गए इन बच्चों के जोश को सभी ने करतल ध्वनि से ताली बजाकर सराहा। सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इन खेलों के पहले दिन ओलंपिक खेलों की तर्ज पर स्पेशल गेम्स की मशाल रोशन हुई। स्पेशल ओलंपिक के पदक विजेता पल्लव मेहरोत्रा की अगुवाई में अली मोहम्मद, प्रिया कुशवाहा व अलंकृत गुप्ता के साथ सृजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जब दौड़ के बाद मशाल अतिथियों को सौंपी तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
पंचम हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स का भव्य शुभारम्भ
इन खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री यशवंत सिंह (एमएलसी) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण बीडीआर तिवारी (आईएएस), इंजीनियर अविनाश सिंह (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती अवध प्रांत), खुशबू गुप्ता (विश्व पुलिस खेलों की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट) के साथ यूपी जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री यशवंत सिंह (एमएलसी) ने अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास होगा कि खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतगतत ऐसे स्पेशल बच्चों को स्टेडियम में अभ्यास की सुविधा दी जाए तथा इन्हें प्रशिक्षित कोचों का प्रशिक्षण भी मिले तथा इन बच्चों के लिए भी खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत आयोजन कराए जाएं।
आयोजन सचिव डा.सुधा बाजपेई के अनुसार दो दिवसीय इस आयोजन में राज्य की विभिन्न जिलों की संस्थाओं से 500 बच्चें भाग ले रहे है।
इस अवसर पर सुमधुर बजते म्यूजिक पर इन बच्चों ने जमकर झूमकर व डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-
बालक (12-15 आयु वर्ग) गोला फेंकः-स्वर्णः देव तोमर (आशा आवा), रजतः अलंकृत सिंह (आशा आवा), कांस्यः इकबाल जकारिया (स्टडी हाल)।
बालिका (12-15 आयु वर्ग) गोला फेंकः- स्वर्णः पलक (निर्वाण), रजतः भव्या (पाइसम) ।
बालक (16-21 आयु वर्ग) गोला फेंकः-स्वर्णः अभय सिंह (चेतना), रजतः देवांश गुप्ता (परवरिश), कांस्यः संदीप (निर्वाण)।
बालिका (16-21 आयु वर्ग) गोला फेंकः-स्वर्णः मालती (निर्वाण), रजतः तनु (स्टडी हाल), कांस्यः ज्योति (सक्षम)।
बालक (22-29 आयु वर्ग) गोला फेंकः-स्वर्णः संभव सिंह (स्टडी हाल), रजतः मानवेंद्र प्रकाश (आशा ज्योति), कांस्यः निशांत।
बालक (8-10 आयु वर्ग) 50 मी.दौड़ः-स्वर्णः आलोक जायसवाल (सक्षम), रजतः फरदीन खान (सक्षम) ।
बालक ग्रुप बी (8-10 आयु वर्ग) 50 मी.दौड़ः-स्वर्णः बिलाल (कानपुर), रजतः जाहिद (कानपुर), कांस्यः सूर्य प्रकाश (आशा आवा)।
बालक ग्रुप सी (8-10 आयु वर्ग) 50 मी.दौड़ः-स्वर्णः अमन (निर्वाण), रजतः सुभान (निर्वाण), कांस्यः रितिक (दोस्ती)।
बालक ग्रुप डी (8-10 आयु वर्ग) 50 मी.दौड़ः-स्वर्णः देवांश सिंह (क्राइस्ट चर्च काॅलेज), रजतः यशु श्रीवास्तव (क्राइस्ट चर्च), कांस्यः मो.अलियान (क्राइस्ट चर्च) ।
बालिका (9-10 आयु वर्ग) 50 मी.दौड़ः-स्वर्णः लव्या (निर्वाण), रजतः सौम्या कुशवाहा (आशा आवा), कांस्यः वर्षा फरहत (सक्षम)।