कुंडली में कमजोर सूर्य का संकेत देती है ये बातें, आजमाए ये खास उपाय, मजबूत होगी सूर्य देव की स्थिति
नई दिल्ली : अंतरिक्ष के विभिन्न ग्रहों में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य जिस घर और जिस स्थिति में बैठता है, उसके अनुसार ही उसके जीवन पर प्रभाव डालता है. सूर्य ग्रह के अच्छे बुरे प्रभाव के लक्षण और उपाय जानने के लिए देखा जाता है कि व्यक्ति का अपने पिता के साथ कैसा व्यवहार और संबंध है. जातक की हड्डियां कितनी मजबूत हैं. सूर्य की अच्छी स्थिति होने पर जातक के नाखून मजबूत, गुलाबी और चमकीले होते हैं. बालों का अधिक झड़ना या गंजापन कमजोर सूर्य की निशानी है. वहीं, आंखों की रोशनी और सरकारी कार्यालयों से या सरकार से किस तरह के संबंध भी सूर्य का प्रभाव दर्शाता है. कमजोर सूर्य हृदय रोग भी दे सकते हैं.
सूर्य हमारी आत्मा को भी दर्शाता है. हमारे विचार कितने शुद्ध हैं, इनसे भी सूर्य ग्रह की शक्ति का अनुमान लगाया जा सकता है. सूर्य हमारे चेहरे का तेज है. सोते समय यदि मुंह खुला रहता है और लार गिरती है तो सूर्य ग्रह कमजोर है. अपने शरीर विचार और रिश्तों से यह जान सकते हैं कि आपका सूर्य ग्रह आपको किस तरह के परिणाम दे रहा है. इस लेख में वह सरल उपाय बताए जाएंगे, जिन्हें करने से हर हाल में लाभ ही होगा.
– हर रोज सुबह सूर्य को जल में रोली और थोड़ा मीठा डालकर अर्घ्य दें.
– रोज बड के पेड़ पर जल चढ़ाकर गीली मिट्टी का तिलक करें.
– रविवार के दिन बंदरों को गुड़ और गेहूं खिलाएं.
– पिता के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें और समय-समय पर उनके गले लगकर और पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहें.
– आदित्य हृदय का नियमित पाठ करें.
– अपने विचार शुद्ध और पवित्र रखें.
– किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें. खासकर सिगरेट आपको कुपित करेगा.
– बांस का पौधा घर में रखें.
– तांबे के बर्तन में रखा पानी पियें.
– बाजरे की रोटी खाएं. यह कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने का अच्छा माध्यम है.