व्यापार

सर्राफा बाजार में कमजोरी बरकरार, सोना 303 रुपये फिसला, चांदी 197 रुपये कमजोर

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोना 303 रुपये की कमजोरी के साथ 49,571 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 49,874 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर बिक रहा था।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह 197 रुपये सस्ता होकर 57,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। पिछले सेशन में चांदी 57,287 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी। वहीं सोमवार के कारोबार में रुपये में 14 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.64 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लुढ़ककर 1662 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी 19.28 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर ट्रेड कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट फेड की बैठक में ब्याज दरों को बढ़ाए जाने की आशंका और डॉलर के मजबूत होने के कारण आई है।

Related Articles

Back to top button