दिल्लीराज्य

मौसम अलर्ट: दिल्‍ली में अगले तीन दिन छाया रह सकता है कोहरा, प्रदूषण बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली: पिछले दो महीने से उत्तर भारत (North India) में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अब लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने लगी है. सूरज की गर्माहट के साथ अब धीरे धीरे न्‍यूनतम तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रहा है. मौसम विभाग (Metrology Dept.) की माने तो आने वाले दिनों में उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में भी तापमान में वृद्धि होने से कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने लगी है. हालांकि दिल्‍ली में कोहरे ने एक बार फिर वापसी कर दी है, इसके साथ ही प्रदूषण भी बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (बुधवार) यानी 16 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. हालांकि, एक बार फिर से दिल्ली में कोहरे की वापसी होगी. राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिन सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्‍की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे कई दिनों तक कड़ाके की ठंड झेलने वाले लोगों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हाल ही में बताया कि दिल्ली में वास्तविक समय (रियल टाइम) पर प्रदूषण के स्रोतों की जानकारी देने से जुड़ी परियोजना संचालन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है. सरकार ने बयान जारी करके कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने आईआईटी कानपुर और अन्य सहयोगी संगठनों के दलों के साथ परियोजना की दूसरी समीक्षा बैठक की.

इस परियोजना का नाम है-वास्तविक समय स्रोत विभाजनवार अध्ययन और प्रदूषण पूर्वानुमान. इस परियोजना को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी थी और पिछले साल अक्टूबर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) और मोहाली स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी में अध्ययन को पूरा करेगी.

Related Articles

Back to top button