मौसम अलर्ट: कोलकाता में बुधवार को भी बारिश से राहत नहीं, अस्त-व्यस्त है जनजीवन
कोलकाता: महानगर कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में गत शनिवार रात से ही लगातार शुरू हुई बारिश बुधवार को भी नहीं थमी है। हालांकि पिछले तीन दिनों के मुकाबले बुधवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इधर कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में घुटनों से अधिक पानी अधिकतर क्षेत्रों में जमा हुआ है जिसकी वजह से लोग घरों में कैद हैं। दुकानें-बाजार बंद हैं और अस्पतालों में भी पानी भरने की वजह से चिकित्सा व्यवस्था बाधित हुई है।
अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार तड़के तीन बजे तक करीब डेढ़ मिलीमीटर बारिश कोलकाता में रिकॉर्ड की गई है जो बहुत अधिक नहीं है। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे गिरकर 29.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बारिश से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है और यह और अधिक बढ़ेगी। खासकर कोलकाता के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। 25 सितंबर को नए सिरे से चक्रवात समुद्र तल पर तैयार होगा जिसकी वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्र में भारी बारिश होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा