Weather Alert: इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आफत, बिजली के साथ तेज तूफान और ओलावृष्टि की संभावना

नई दिल्ली। मई के महीने में आमतौर पर पड़ने वाली भीषण गर्मी इस बार नदारद है। बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने मौसम में ऐसा बदलाव ला दिया है कि उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत तक हर जगह लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं, बारिश और बादलों का डेरा जमा रहेगा।
11 मई तक इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आफत
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 11 मई तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। पश्चिम भारत में भी 9 से 12 मई के दौरान गरज, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
दिल्ली में ओलावृष्टि की संभावना
दिल्लीवासियों के लिए यह वीकेंड मौसम के लिहाज से काफी दिलचस्प रहने वाला है। बीते कई दिनों से सुहावने मौसम का आनंद ले रहे दिल्लीवालों को शुक्रवार और शनिवार को मौसम का बदला हुआ रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इन दो दिनों में बिजली के साथ तेज तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। हालांकि रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा या बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक बनी रहेगी। रात में लोगों को कूलर और एसी बंद करने पर मजबूर होना पड़ रहा है जो मई के महीने में एक असामान्य बात है।
आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान आ सकता है।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और असम व मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ जगहों पर मौसम गर्म और उमस भरा रहने का अनुमान है।
अगले तीन दिन मौसम में जारी रहेगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 मई के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है जो कुछ इलाकों में बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। 10 से 12 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है जो कुछ स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा 11 और 12 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कुल मिलाकर मई के महीने में मौसम का यह अप्रत्याशित बदलाव लोगों को गर्मी से राहत तो दे रहा है लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है।