टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र-दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी बारिश और कहां बढ़ेगा पारा

नई दिल्ली : देशभर में इन दिनों मौसम (Weather) का मिजाज इतना ज्यादा बदल रहा है कि जहां एक पल में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है तो वहीं अगले ही पल कड़कड़ाती धूप का भी सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम बरसात की वजह से अब तक फसलों का भी काफी नुकसान हो चुका है तो वहीं इसका असर लोगों के स्वास्थ पर पड़ रहा है। तो वहीं एकबार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi Weathet Update) समेत उत्तर भारत के इलाकों में मौसम अपना रंग बदलने वाला है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। 7, 8 अप्रैल को जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकता है तो वहीं 9 अप्रैल को बारिश देखने को मिलेगी। बता दें कि यह बारिश मध्य महाराष्ट्र, विशेष रूप से सांगली, शोलापुर, सतारा, पुणे, कोल्हापुर सहित दक्षिणी भागों में वर्षा की गतिविधि अधिक होगी। तो वहीं 6 और 7 अप्रैल को केरल में मध्यम बारिश देखी जाएगी।

गौरतलब है कि राजधानी में अब बारिश की गतिविधियां रुक गई है। IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों में दिल्ली में तापमान 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जी हां, आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 34 डिग्री जबकि गुरुग्राम का तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियल तक पहुंचने की संभावना है। तो वहीं दिल्ली के आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम शुष्क रहने वाला है। अगले हफ्ते तक वहां मौसम का मिजाज शुष्क देखने हो मिलेगा। हरियाणा, राजस्थान पंजाब, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में तापमान 30 डिग्री से कम बने रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button