दिल्लीराज्य

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश और ठंडी हवा से मिली राहत

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों ने हल्की ठंडक और नम वातावरण में दिन की शुरुआत की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह 8:30 बजे तक सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत रहा, जिससे वातावरण में नमी बनी रही।

अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद, आंधी-तूफान का भी अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे राजधानी के कई क्षेत्रों में अस्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।

शुक्रवार को टूटा वर्षों पुराना रिकॉर्ड, 6 घंटे में 77 मिमी बारिश
दिल्ली ने हाल ही में मई महीने में असाधारण बारिश का अनुभव किया। शुक्रवार रात ढाई बजे से लेकर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक महज छह घंटों में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 77 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यह वर्ष 1901 के बाद से मई माह में किसी 24 घंटे की अवधि में हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में
दिल्ली की हवा में सुधार नहीं हो पाया है। रविवार सुबह 9 बजे एक्यूआई 212 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 201 से 300 के बीच AQI को ‘खराब’ माना जाता है। इस श्रेणी की हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की बीमारी, अस्थमा और अन्य श्वास संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

नागरिकों को सलाह
मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को बाहर निकलते समय छाता साथ रखने, प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने और बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Back to top button