Weather Update: अभी और सताएगी तेज गर्मी और उमस, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
नई दिल्लीः मानसूनी सिस्टम के कमजोर पड़ने के कारण मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं. जिसके चलते लोगों को तेज गर्मी और उमस से परेशानी हो सकती है. राज्य में बारिश का दौर थम गया है. हालांकि इस दौरान कहीं कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
अगले 24 घंटे में यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों और जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ कहीं कहीं बारिश हो सकती है. वहीं चंबल संभाग में ग्वालियर और दतिया जिलों में लू चलने की आशंका है. 3 और 4 जुलाई को भी मौसम में बहुत ज्यादा परिवर्तन आने की संभावना नहीं है.
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दो जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसी तरह टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ में भी तेज बारिश के आसार हैं. नेपाल सीमा से लगते भारत के उत्तरी राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में सताएगी गर्मी
मानूसनी सिस्टम के कमजोर पड़ने के चलते दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू में भी तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में 7 जुलाई के बाद मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने के बाद ही इन राज्यों में बारिश के आसार हैं.