टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

Weather Update: ​​​​​​​24, 25, 26, 27 व 28 मई को इन राज्यों में तेज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम का ‘डबल अटैक’

नई दिल्ली: दिल्ली का मौसम अचानक बदल गया है। बुधवार को आई तेज आंधी-तूफान के बाद अब राजधानी में 23 और 24 मई को भी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि 25 मई के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगेगी।

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा
23 से 28 मई के बीच दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। खासकर तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है। इसी दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा क्षेत्रों में भी तेज हवाओं और आंधी की आशंका जताई गई है।

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी अलर्ट
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अनुमान है।

मध्य भारत और उत्तर भारत के हालात
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 23 से 26 मई तक तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश और तूफानी हवाओं का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट है।

ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी का खतरा
हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 और 24 मई को ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।

तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, उसके बाद फिर 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। मध्य भारत में भी तापमान में थोड़ी गिरावट और फिर वृद्धि का दौर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button