उत्तर प्रदेशराज्य

Weather Update: यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, चलेंगी सर्द हवाए…बढ़ेगी ठंड

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। राज्य के कई जिलों में बारिश होने और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। बारिश से तापमान में ग‍िरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के आगरा समेत विभिन्न जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चलेंगी।

ओले गिरने की भी है संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। 27-28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ केअसर से गरम-चमक के साथ बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 27 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। वहीं, 29 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जाएगा, जिससे पूरे प्रदेश में दिन में शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बदले हुए मौसम के बीच पश्चिम में आगरा आदि में तेज सर्द हवाओं संग ओले गिरने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में आने वाले दो दिनों में मौसम में बदलाव आएगा। वहीं, मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी की है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें। हाल की बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 182 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button