Weather Update: उत्तराखंड-यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये अन्य राज्यों का हाल
लखनऊ: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं बिहार में शनिवार तक भारी बारिश की आशंका है। IMD ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का आसार जताते हुए, येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम हवाएं जारी रहेंगी। इसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु और बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिहार के पूर्वी भागों में मॉनसून के बादलों का ज्यादा असर दिख सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तराखंड 5 जिलों – नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है। इनके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भीबारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में हो रही बारिश के बाद नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो चुकी हैं।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आगामी 72 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के निचले और मध्यम उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन भी हो सकता है। जिन इलाकों में सड़क निर्माण या अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां भूस्खलन का ज्यादा खतरा है। आगामी 72 घंटों में कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला जिले में बारिश का पूर्वानुमान है। कई स्थानों पर धुंध बढ़ सकती है जिससे कुछ समय तक विजिविलिटी कम हो सकती है।