मनोरंजन

चंबल की वादियों में होगी वेबसीरीज ‘अरन्या’ की शूटिंग

मुंबई: जंगली जानवरों और इंसान के रिश्ते की सच्चाई को बयां करने वाली वेबसीरीज ‘अरन्या’ की शूटिंग जून के मध्य तक चंबल की खूबसूरत वादियों में शुरू होने के आसार हैं। वेबसीरीज के निर्माता निर्देशक विनोद नागर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जंगल में इंसान के बढ़ते हस्तक्षेप और इससे वन्यजीवों को आने वाली परेशानियों पर आधारित वेबसीरीज के पहले दो सीजन की शूटिंग उत्तराखंड में पूरी की जा चुकी है जबकि तीसरे सीजन की शूटिंग 15 जून के आसपास चंबल के बीहड़ों में शुरू करने की योजना है।

वेबसीरीज के पोस्टर लांच के मौके पर उन्होने कहा मेरी फिल्म जंगल और इंसानो के रिश्तो पर आधारित है। असल मे वन्य जीवो के लिए मुश्किलें शुरू हो जाती है जब इंसान जंगली क्षेत्र में अतिक्रमण कर जानवरों के बीच पहुंचना शुरू कर देते है । फिल्म की कहानी इसी विषय पर आधारित है। तीसरे सीजन की शूटिंग मे इटावा के नवोदित कलाकार प्रवीण कुमार को मुख्य भूमिका मे लिया गया है। उन्होने कहा कि वेबसीरीज नेटफिलिक्स अथवा मैक्स प्लेयर पर रिलीज हो सकती है। दोनो ही ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे लेकर बातचीत की जा रही है। 15 जून के करीब अरन्या के पहले सीजन की रिलीज किये जाने की संभावना है। उम्मीद है कि अरन्या लोगों को पसंद आयेगी और वन्यजीवों के प्रति उनकी हमदर्दी में इजाफा होगा।

गौरतलब है कि दशकों तक दुर्दांत दस्यु गिरोहों की शरणस्थली के रूप में कुख्यात चंबल घाटी सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग की गवाह बन चुकी है। डाकू मंगल सिंह -1966, मेरा गांव मेरा देश-1971,चम्बल की कसम-1972, पुतलीबाई -1972, सुल्ताना डाकू-1972, कच्चे धागे-1973, प्राण जाएँ पर बचन न जाए-1974, शोले-1975, डकैत-1987,बैंडिट क्वीन-1994, वुंडेड -2007, पान सिंह तोमर-2010, दद्दा मलखान सिंह और सोन चिरैया-2019 समेत कई नामचीन फिल्मों की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुयी और इन फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं।

Related Articles

Back to top button