वीकेंड लॉकडाउन: मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की: प्रियंका गांधी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 36 हजार को पार हो चुकी है और अभी 12 हजार से अधिक एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि यूपी में पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले- 10 July – 1347, 11 July – 1403, 12 July – 1388. लॉकडाउन के वीकेंड बेबी पैक का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।. मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की।
उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 13, 2020
10 July – 1347
11 July – 1403
12 July – 1388
लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।
‘मर्ज़ बढ़ता गया
ज्यों ज्यों दवा की’ pic.twitter.com/swuFuPcHjc
आपको बता दें कि 53 घंटे के प्रतिबंध के दौरान पुलिस ने सख़्ती की। जिले के विभिन्न इलाकों में जो भी बिना मास्क दिखा या जिस दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।