यूपी में वीकेंड लॉकडाउन बेअसर, रिकॉर्ड 3260 नए केस
लखनऊ, 26 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां सरकार ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन का आदेश दिया है। लेकिन आए दिन बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन पूरी तरह बेअसर दिख रहा है। यूपी में बीते 24 घण्टों में 3 हजार 260 नए मरीजों के साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 921 हो गयी है।
लखनऊ में 24 घंटे में रिकॉर्ड 449 नए केस
यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के टॉप-10 जनपदों की बात करें तो लखनऊ एक ऐसा जनपद है जहाँ बीते 24 घण्टों में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 449 नए केस सामने आए हैं तो वहीं 7 ऐसे और जनपद हैं जहाँ केसों की संख्या 100 से भी ज्यादा आयी है, जिसमें कानपुर नगर में 202, वाराणसी में 145, बलिया में 128, गौतमबुद्धनगर में 110, गोरखपुर में 107, मुरादाबाद में 103, बरेली में 101, प्रयागराज में 98 एवं झाँसी व रायबरेली में 84-84 नए केस सामने आए हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 41641 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, बीते 24 घण्टों में जिलों से 1741 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 1426 लोगों की दुःखद मौत भी हो चुकी है, बीते 24 घण्टों में उत्तर प्रदेश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हुई है।