उत्तर प्रदेशग़ाज़ियाबादफीचर्ड

साप्ताहिक लॉकडाउन का बाजारों में पूरा असर, सड़कों पर वाहनों की रही भीड़

गुरुग्राम (एजेंसी): शनिवार को शहर के बाजारों में एक बार फिर से सन्नाटा छा गया। सरकार द्वारा शुरू किए गए साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर बाकी सब दुकानों पर ताले लगे रहे। हालांकि कुछ लोग जानकारी के अभाव में बाजारों में पहुंचे जरूर, लेकिन लॉकडाउन का पता चलने पर वे भी वापस चले गए। बहुत से दुकानदारों ने चालाकी से भी सामान बेचा। कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।

पहले दिन शनिवार को लॉकडाउन के चलते राशन, दवा समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें तो खुली, बाकी अधिकतर दुकानें बंद ही रही। शराब के ठेके खुले रहे। कंपनियों में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं रहा। सभी कंपनियां खुली और सामान्य दिनों की तरह काम होता रहा।

लॉकडाउन का वीकेंड भी था और बाजार भी बंद थे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह लोग घरों से निकले। सड़कों पर गाडिय़ों की आवाजाही खूब रही। यातायात जाम भी रहा। बाजार बंद होने के बाद भी लोग खूब घरों से निकले। शहर में तैनात पुलिस की ओर से किसी को रोकने की कोशिश नहीं की गई। हो सकता है उन्हें इस तरह से कोई निर्देश ना हो। पुलिस ने जिन बाजारों में राशन, दवा के अलावा अन्य दुकानें खुली देखी, उन दुकानों को बंद करवाना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button