व्यापार

WEF में GDP-डिजिटलकरण पर चर्चा, आज ये है खास

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का आज तीसरा दिन है. बीते दो दिनों से यहां पर दुनिया की आर्थिक स्थिति पर चर्चाएं चल रही हैं. कार्यक्रम के तीसरे दिन यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल समेत अन्य बड़े शीर्ष नेताओं का संबोधन है. इसके अलावा आज GDP पर भी अहम चर्चा होनी है.

WEF में GDP-डिजिटलकरण पर चर्चा, आज ये है खासतीसरे दिन का क्या है कार्यक्रम ?

–    जीडीपी पर चर्चा

–    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का संबोधन

–    उभरते बाजार का डिजिटलकरण

–    जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

–    मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर चर्चा

–    इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte का संबोधन

–    स्पेन के प्रधानमंत्री Pedro Sánchez का संबोधन

दूसरे दिन क्या हुआ?

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दूसरे दिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम, ब्राजील के प्रधानमंत्री समेत अन्य बड़ी हस्तियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

दावोस से कमलनाथ का BJP पर वार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बार दावोस में WEF में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 5 विधायकों का कहना है कि उन्हें बीजेपी के नेताओं ने अप्रोच किया है.

कम गति से बढ़ रही है भारत की GDP

इस सबके अलावा जिस एक बयान ने चर्चा बटोरी वह है इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लैगार्ड का वो कमेंट जिसमें उन्होंने भारत की GDP पर टिप्पणी की. उनका कहना है कि भारत अभी जिस गति से बढ़ रहा है वह काफी कम है, भारत की विकास दर को और भी अधिक होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत में अभी और भी आर्थिक सुधार की गुंजाइश है, सरकार को और फैसले लेने चाहिए. लैगार्ड ने भारत सरकार से अपील कि कृषि क्षेत्र में काफी काम करना होगा, वहीं रोजगार को भी उन्होंने चिंता का विषय बताया.

Related Articles

Back to top button