तेजी से घट रहा है वजन तो सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है इशारा
आजकल के समय में हर व्यक्ति अपने आप को फिट रखना चाहता है जिसके लिए हर संभव कोशिश में लगा रहता है. सेहतमंद मनुष्य के वजन का निर्धारण उसके भोजन उम्र लंबाई आदि के आधार पर किया जाता है. कई कारणों की वजह से व्यक्ति के शरीर का वजन कम ज्यादा होता रहता है परंतु यदि ठीक खानपान के बावजूद और बिना कोई कोशिश किए तेजी से शरीर का वजन घटता जा रहा है तो यह बहुत गंभीर समस्या हो सकती है. खासतौर से अगर 6 महीने में 5 फ़ीसदी से अधिक या फिर पांच किलो तक का शरीर का वजन घट गया है तो फिर यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यदि आपका वजन घटता जा रहा है तो यह किन-किन समस्याओ की वजह से हो सकता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं किन कारणों से शरीर का वजन घटता है
कैंसर का संकेत
अगर किसी व्यक्ति को कैंसर की समस्या होती है तो एक तिहाई मामलों में ज्यादातर ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों में वजन तेजी से घटता रहता है इसकी मुख्य वजह यह है कि कैंसर कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं और इसके लिए उनको पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है जो आपके शरीर से सोख लेती है जिससे आपका वजन घटता रहता है।
डायबिटीज का संकेत
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार भूख और प्यास लगती है और आपका शरीर थका थका सा महसूस होता है इसके अलावा अगर आपको बार-बार पेशाब आता है और आपका वजन भी काफी तेजी से घटता जा रहा है तो यह डायबिटीज की समस्या की ओर संकेत करता है क्योंकि इस समस्या में ब्लड शुगर को शरीर ग्रहण नहीं कर पाता है और यह शुगर पेशाब के माध्यम से शरीर से बाहर निकलने लगता है इस क्रिया में शरीर की काफी ऊर्जा व्यर्थ होती है जिसके कारण आपका वजन लगातार गिरता रहता है।
आंतों की बीमारी
कई बार देखा गया है कि पेट और आंत से संबंधित बीमारियों की वजह से हमारा शरीर भोजन को पूरी तरह ग्रहण नहीं कर पाता है जो भोजन हम खाते हैं उससे हमारे शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व प्राप्त नहीं हो पाते हैं जिसकी वजह से हमारा वजन कम होता है।
कार्यभार अधिक होना
बहुत से मामलों में ऐसा देखा गया है कि ज्यादा प्रेशर और दबाव की वजह से भी व्यक्ति के शरीर का वजन लगातार कम होता रहता है कठिन परिस्थितियों में भी व्यक्ति का वजन कम होता जाता है क्योंकि ऐसी स्थिति में व्यक्ति कम भोजन खाता है जिसकी वजह से शरीर को कैलोरी और ऊर्जा पूरी तरह से नहीं मिल पाती है पोषक तत्वों के अभाव से हमारी प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है इसके अतिरिक्त लीवर और दिल की समस्याओं के कारण भी वजन कम हो सकता है इसलिए जब भी आपका वजन बिना किसी कोशिश के कम होने लगे तो आप इसको अनदेखा ना करें।
जो जानकारी हमने आपको ऊपर बताई है यदि आपको भी इस तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते अगर आपका वजन बिना कोशिश के लगातार कम होता रहता है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत माना गया है इसलिए समय रहते आप इस बात का पता अवश्य लगाएं और विशेषज्ञ की सलाह लें।