पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने की कगार पर वेटलिफ्टिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को आईओसी ने चेतावनी देते हुए बोला है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला तो इस खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है.
वैसे पिछले वर्ष जर्मन टीवी एआरडी ने लंबे टाइम तक वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था. अजान ने बाद में पद से इस्तीफा दिया.
आईओसी ने पहले ही टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के मेडल और प्लेयर्स की संख्या में कटौती की है वैसे टोक्यो ओलंपिक 2020 में आयोजित होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह इसको एक वर्ष के लिये पोस्टपोन करना पड़ा था. आईओसी ने बोला कि इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) के हालात लगातार ख़राब होते जा रहे हैं. पिछली बार डोप कंट्रोल के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं किया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos