राज्यस्पोर्ट्स

विजेताओं की तरह हो महिला टीम का स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली. महिला टीम ने अपने खेल से करोड़ों भारतीयों के दिलों को जीता जो 2 हफ्ते पहले तक उन्हें हारा हुआ बता रहे थे. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की पूरे देश में बात हो रही है. इस हार के बाद भी पूरे देश में भारतीय महिला हॉकी टीम की तारीफ हो रही है.

हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के पापा ने बोला कि, पूरी दुनिया आज भारतीय महिला हॉकी टीम के खेल की प्रशंसा कर रहा है, इस टीम का स्वागत एक विजेता टीम की तरह होना चाहिए, क्योंकि ये इसकी हकदार हैं. उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए बोला कि, इन लड़कियों ने लंबे अंतराल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचकर नींव रखी है और कांस्य पदक मैच में उनकी हार उनके आगे की राह में रोड़ा नहीं बन सकती.

उनका स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ होना चाहिए क्योंकि ये उसकी हकदार हैं, हम हर तैयारी करेंगे ताकि उन्हें वैसा स्वागत दे सकें जैसा कि हीरो का होता है. कांस्य पदक मैच पर उन्होंने बोला कि, हमें अफसोस नहीं है. खेल काफी बेहतरीन रहा और अंतिम टाइम तक दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी. ये हार नहीं बल्कि उनके प्रयासों की जीत है.

नवजोत कौर के पापा सतनाम सिंह ने भी प्लेयर्स के जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने बोला कि, जिस तरह से बेटियां लड़ी हैं, ये वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने आगे बोला कि ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल तक का सफर भारत की बेटियों के संघर्ष की कहानी है और इससे नए प्लेयर्स को इसे आगे ले जाने की प्रेरणा मिलेगी.

भारत की एक और खिलाड़ी नवनीत कौर के पिता बूटा सिंह ने भी हॉकी टीम की तारीफ करते हुए बोला कि, इन लड़कियों को दिलों की विजेता माना जाना चाहिए और उन्होंने देश के किए पदक लाने के लिए सभी प्रयास किए हैं. उन्होंने बोला कि भारत की इन बेटियों के साथ शाहाबाद में वैसा ही व्यवहार होगा जैसा मेडल जीतने के बाद किया जाता है.

परिजनों का बोलना है कि बेटियां 10 अगस्त को घर वापस आएंगी और न केवल शाहाबाद या कुरुक्षेत्र पूरा हरियाणा उनके स्वागत के लिए तैयार है. प्लेयर्स के परिजन, सुबह 7 बजे से ही मैच देखने टीवी से चिपक गए थे. रानी रामपाल के पापा ने बोला कि, मैं दिल का मरीज हूं फिर भी मैंने हमारी बेटियों के संघर्ष को देखकर खुद पर काबू नहीं पा सका. नवजोत कौर की मां मनजीत कौर मैच के आखिरी पलों में भावुक हो गई थीं. इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी को कॉल कर उनकी तारीफ की.

Related Articles

Back to top button