राज्यराष्ट्रीय

प. बंगाल मंत्रिमंडल ने ईसीएल को कोयला खदानों के लिए 30 एकड़ जमीन की दी मंजूरी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) को नए गड्ढों के निर्माण तथा गैर-परिचालन वाली कोयला खदानों के विस्तार के लिए जमीन देने का फैसला किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में करीब 30 एकड़ जमीन ईसीएल को आवंटित करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल ने राज्य सरकार से जमीन मांगी है।

कानून मंत्री मलय घटक ने बताया कि पान्डवेश्वर में दलुरबंद, जमुरिया में केंदा, रानीगंज, दमोलिया और दलोरा में ऐसी छह खदानों को फिर से खोलने के लिए ईसीएल को जमीन दी जाएगी जिनमें काम नहीं हो रहा था।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने मालवाहक गलियारा परियोजना के लिए पूर्वी रेलवे को करीब चार एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है।

Related Articles

Back to top button