करिअर

WEST BENGAL MADRASAH MADHYAMIK 2017 परीक्षा परिणा हुआ जारी

हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड (डब्लूबीबीएमई) ने पश्चिम बंगाल बोर्ड की मदरसा शैक्षणिक परीक्षा 2017 के परिणाम जारी कर दिए हैं.इस परिणाम के लिए अभ्यर्थी बहुत ही बेसब्री से इन्तजार में थे जो अब जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में बैठे सभी छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर देख सकते है.छात्र इस परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए wbbme.org पर जा सकते है.

WEST BENGAL MADRASAH MADHYAMIK 2017 परीक्षा परिणा हुआ जारी

यहां हम आपको बता दें की ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल में मदरसा शिक्षा प्रणाली को 1980 में विकसित किया था. अन्य स्कूल शिक्षा प्रणाली होने के नाते राज्य में चल रही दो शिक्षा प्रणालियों में से यह एक है.

ये भी पढ़े: कपिल सिब्बल ने कहा-जब राम का जन्म आस्था से जुड़ा है तो फिर तीन तलाक क्यों नहीं

West Bengal Madrasah Madhyamik का रिजल्‍ट प्राप्त करने के लिए छात्र SMS भी कर सकते है. इसके लिए छात्रों को 58888 नंबर पर अपना रोल नंबर मैसेज करना होगा. इसके बाद रिजल्‍ट आपके नम्‍बर पर एसएमएस कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button