पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पुनर्मतदान आज, 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा देखने को मिला। कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया प्रभावित रही। जिसके बाद आज पश्चिम बंगाल में रिपोलिंग है। वहीं पुनर्मतदान से पहले मुर्शिदाबाद जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगाकर खड़े दिखे।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज 697 बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान से पहले मुर्शिदाबाद जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान को लेकर दक्षिण 24 परगना में मतदान केंद्र फुलमलांचा प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्या 103 पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
SDPO कैनिंग दिबाकर दास ने बताया कि आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमारे पर पर्याप्त संख्या में बल मौजूद है। मतदान के दिन हुई हत्या से लोग डरे हुए हैं मगर हमने लोगों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि डरने की कोई बात नहीं है। हम उनके लिए मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की मैं निंदा करता हूं क्योंकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं होगा।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हिंसक स्थिति पर चिंता व्यक्त की और 10 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए होने वाले पुनर्मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।