देबाशीष आचार्य पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, हुई मौत, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) के दौरान बीजेपी का समर्थन करने वाले नेता देबाशीष आचार्य (Debashish Acharya) की गुरुवार रात को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी मौत कुछ अज्ञात बदमाशों के हमले के कारण हुई. गुरुवार रात को उन पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया जिससे उनके सिर पर काफी गंभीर चोटें आई और मौत हो गई. बीजेपी ने अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
गौरतलब है कि देबाशीष आचार्य सबसे पहले 2015 में उस दौरान सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक भट्टाचार्य को भरी जनसभा में थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद अभिषेक की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने इसके लिए देबाशीष को माफ कर दिया है.
उस समय वायरल एक वीडियो में साफ तौर पर देखा गया था कि थप्पड़ मारने के बाद देबाशीष को स्टेज पर मौजूद कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा था. अब गुरुवार को उन पर हमले और उससे उनकी मौत ने इस मामले को एक बार फिर से गरमा दिया है.
प्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात
वहीं अब बीजेपी ममता बनर्जी सरकार को घेरने पर लग गई है. भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में अब राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 48 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश से आए घुसपैठिओं के कारण राज्य में दुष्कर्म की घटनाए तेजी से बढ़ रही हैं.
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. रेप की घटनाओं में पुलिस केस नहीं दर्ज करती. उन्होंने कहा कि कि राज्य में अराजकता तेजी से फैल रही है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही जनमत से सरकार बनी है इसलिए अभी राष्ट्रपति शासन लगाना उचित नहीं होगा.