वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया, सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवेल (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 213 रन पर ऑलआउट करके 17 रनों से जीत हासिल कर ली. इसके साथ वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली. ये वेस्टइंडीज की विदेशी जमीन पर 2017 के बाद ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है.
वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 117 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिये 231 रनों का टारगेट मिला था लेकिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर सिमट गयी. दूसरी पारी में तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 50 रन बनाये.
वेस्टइंडीज से कॉर्नवेल ने 105 रन देकर चार विकेट झटके, जोमेल वारिकेन ने 47 रन और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 25 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. बांग्लादेश की पारी में इकबाल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके.
सिर्फ हसन ने 56 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों से 31, कप्तान मोमिनुल हक ने 26, विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 22, मुशफिकुर रहमान ने 14 और नईम हसन ने 14 रन बनाये. वैसे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos