राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिटेन में खेली जा रही द हंड्रेड पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. नारायण ओवल इनवेंसिबल की ओर से खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट से दूर चल रहे नारायण ने इस बीच, टी20 क्रिकेट में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है.

दिग्गज स्पिनर ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे ही गेंदबाज हैं. नारायण जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उस मुकाम उनके नेशनल टीम साथी डवैन ब्रावो पहले से ही मौजूद हैं. ब्रावो उस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. नारायण के द हंड्रेड टूर्नामेंट में अभी तक आठ मैचों में सात विकेट हो चुके है.

नारायण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं और वो ओपनिंग भी करते हैं. 33 वर्षीय नारायण वेस्टइंडीज के लिए 51 टी20 मैचों में अभी तक अपने मैच से एक विकेट ज्यादा लिए है. हालांकि वो टी20 क्रिकेट में इंटरनेशनल से ज्यादा लीग मैचों में खेलते रहे हैं. नारायण टी20 क्रिकेट में अभी तक 400 विकेट हासिल कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज हैं.

उन्होंने ये 400 विकेट 20.88 की औसत से चटकाए हैं. इस लिस्ट में उनके नेशनल टीम साथी ब्रावो 532 विकेट के साथ टॉप पर हैं. ब्रावो ने ये विकेट 24.42 की औसत से निकाले हैं. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर का नाम भी इस लिस्ट में हैं. ताहिर भी द हंड्रेड टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

टूर्नामेंट में बर्मिंघम फॉनिक्स की ओर से खेलने वाले ताहिर भी टी20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छू चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अभी तक 19.68 की औसत से 406 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में अभी तक सात मैचों में नौ विकेट हासिल कर चुके हैं. इसमें एक बार हैट्रिक भी हैं. ताहिर द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

Related Articles

Back to top button