स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज प्लेयर्स क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन के चलते नहीं कर सकेगी प्रैक्टिस

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में क्रिकेट की शुरुआत हो रही है, कई जगहों पर क्रिकेट लीग में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा है. इसी बीच वेस्टइंडीज टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए पहुंच गयी है, जहां सभी को 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा. हालांकि कुछ प्लेयर्स ने क्वारंटाइन का नियम तोडने के चलते वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों की प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बोला कि उसे इस घटना की जानकारी मिली है और मंत्रालय के कदम का वो समर्थन करते है.

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लिए गए एक्शन के बारे में जानकारी मिली है कि क्राइस्टचर्च में टीम के होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार प्लेयर एक-दूसरे से मिल रहे हैं और साथ में खाना खा रहे हैं जो क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन है. हालांकि वेस्टइंडीज टीम ने 12 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है लेकिन इस उल्लंघन के चलते क्वारंटाइन का समय बढाया जा सकता है.

ये सीसीटीवी फुटेज वेस्टइंडीज क्रिकेट को भेजी गयी, जो खुद जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार है. अब प्लेयर्स की बुधवार को होने वाली दूसरी कोरोना जांच में निगेटिव आने पर क्वारंटाइन खत्म होगा और टीम न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने क्वींसटाउन जाएगी और उनके पास प्रैक्टिस का मौका नहीं रहेगा.

बताते चले कि दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को ऑकलैंड में, दूसरा मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में 29 नवंबर को और तीसरा मुकाबलों भी इसी मैदान पर 30 नवंबर को होगा. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से हैमिल्टन और दूसरा मैच वेलिंग्टन में 11 दिसंबर से होगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button