दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 223/5
स्पोर्ट्स डेस्क : एनक्रूमाह बोनर (नाबाद 74 रन, 173 गेंद, 6 चौके) और जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 22 रन, 46 गेंद, 1 चौके) की पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट पर 223 रन बना लिए. मीरपुर में पहले दिन का खेल खत्म होने तक एनक्रूमाह बोनर 74 और जोशुआ डा सिल्वा 22 रन बनाकर क्रीज पर थे.
वेस्टइंडीज कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. ब्रैथवेट (47) ने जॉन कैंपबेल (36) के साथ पहले विकेट के लिये 66 रनों की पार्टनरशिप की. लंच से पहले कैंपबेल के आउट होने से वेस्टइंडीज का सत्र के बाद स्कोर 84/1 था. लंच के बाद क्रेग ब्रैथवेट (47), शेन मोसले (7) और पिछले मैच के हीरो काइल मेयर्स (5) आउट हो गये.
इसके बाद एनक्रूमाह बोनर ने पांचवें विकेट के लिये जर्मेन ब्लैकवुड (28) के साथ 62 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन 178 रन पर ब्लैकवुड आउट हो गये. इसी बीच बोनर ने लगातार दूसरे टेस्ट में दूसरा अर्धशतक मारा और जोशुआ डा सिल्वा के साथ मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिये 45 रनों की पार्टनरशिप की थी. बांग्लादेश से अबू जायेद और तैजुल इस्लाम ने दो-दो विकेट और सौम्या सरकार ने एक विकेट झटके है. वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos