स्पोर्ट्स

बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज अगले सप्ताह लेगा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी में क्रिकेट सहित कई खेलों के टूर्नामेंटों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हुआ है. इसी बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बताया कि टीम आगामी बांग्लादेश दौरे पर आखिरी फैसला अगले सप्ताह होगा. इस बारे में सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने बोला कि अभी दौरे से संबंधित फैसला होना है और दौरे को आखिरी रूप नहीं मिला है.

इसी के साथ वेस्टइंडीज को जनवरी में बांग्लादेश के दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे मैच और दो टी-20 मैच खेलने की उम्मीद है. क्रिकेट वेस्टइंडीज इस दौरे पर दोनों टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेलने के लिये रजामंद नहीं है. वही क्रिकेट वेस्टइंडीज की दो सदस्यीय निरीक्षण टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोरोना प्रोटोकॉल पर संतोष जाहिर किया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट ऑपरेशन अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि, बोर्ड अभी सीडब्ल्यूआई के जवाब का इंतजार में है और ऐसे संकेत है कि सीरीज छोटी हो सकती है. अकरम के अनुसार वो लंबे समय तक यहां रहने के लिए तैयार नहीं हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button