WHAT ! रोहित शेट्टी की नई फिल्म को लेकर विवाद
बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाने वाली फिल्म सिंबा के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म को लेकर कोई सस्पेंस नहीं बचा था। सिंबा के क्लाइमेक्स में ही ये स्पष्ट कर दिया गया था कि सिंघम और सिंबा के बाद रोहित शेट्टी पुलिस के बैकड्राप पर एक और नई फिल्म शुरू करेंगे, जिसका नाम होगा सूर्यवंशी और इस बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में अक्षय कुमार होंगे।
फिल्म को इस साल दिसम्बर तक रिलीज करने की योजना के संकेत भी मिल गए थे, लेकिन अब सूर्यवंशी को लेकर एक विवाद पैदा हो गया है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी को लेकर एक तमिल फिल्म के अधिकार खरीदे हैं, जिसे हिंदी में रीमेक के तौर पर बनाया जाएगा। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा भी अधिकारिक तौर पर तेलुगु फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक थी। सिंघम भी तमिल फिल्म का रीमेक थी।
सूर्यवंशी के तमिल फिल्म के रीमेक की खबर के बाद रोहित शेट्टी की ओर से सफाई आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सूर्यवंशी की कहानी किसी फिल्म का रीमेक नहीं, बल्कि ओरिजनल होगी, जिस पर काम चल रहा है। अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी पहली बार काम करेंगे, जबकि सिंघम, यानी अजय देवगन और सिंबा यानी रणवीर सिंह इस फिल्म में मेहमान भूमिकाएं करेंगे। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की हीरोइन के तौर पर सोनम कपूर के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है।