अपने ही मम्मी डैडी को क्या कह दिया कि मचा है बवाल, मां-बाप तक को नही बक्श रहे रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर

लखनऊ: चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता पिता के यौन संबंधों पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। शो के दौरान यूट्यूबर ने शो के खास डार्क ह्यूमर को बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह नाकाम रहे। प्रधानमंत्री से सम्मानित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने भले माफी मांग ली हो। लेकिन यूट्यूबर रणवीर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। कई और सांसदों ने भी इस यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। हालांकि रणवीर इलाहाबादिया की ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के जिस एपिसोड में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, यूट्यूब ने उसे हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने एक्शन लिया है। आइए जानते हैं कि आखिर रणवीर इलाहाबादिया किस वजह से विवादों का शिकार हो रहे हैं।
अश्लील बातों के कारण चर्चित है ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’
समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में सर्वाधिक दोअर्थी अश्लील बातें करने वाले की खोज होती है। इसमें प्रतिभाग लेने वालों से शो में आए गेस्ट फूहड सवाल पूछते हैं। पहले प्रतिभागी खुद को अपने अपने टैलेंट के नंबर देता है फिर जज उसे नम्बर देते हैं। दोनों नंबर मेल खा गए तो प्रतिभागी विजेता घोषित किया जाता है। शो का लाइव टेलीकास्ट होता है। इंडियाज गॉट लैटेंट के हालिया शो में इस बार गेस्ट जज के तौर पर रणवीर इलाहाबादिया , जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर शामिल थे।
क्या कहा था इलाहाबादिया ने
इस शो में विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से सवाल पूछा कि -क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज बेशर्मी से जोर से हंसने लगे।
समय रैना भी हो गए थे हैरान
इस सवाल ने खुद अश्लील बातें करने वाले और शो के संचालक समय रैना को भी चौंका दिया। समय हमेशा से ही मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हों। उन्होंने कहा, “क्या बकवास है?” समय रैना को यह पूछते हुए भी सुना गया, “क्या हो गया है रणवीर भाई को? “
खूब हुई ट्रोलिंग
इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद से ही रणवीर इलाहाबादिया की ट्रोलिंग शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा,”आजकल कॉमेडी गाली-गलौज, अश्लीलता और अनावश्यक मजाक तक सीमित हो गई है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे सचमुच लगता था कि यह झूठ है, जब तक कि मैंने यह वीडियो नहीं देखा।” एक और यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही भद्दा है। किसी को इन लापरवाह युवा आइकनों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।”
माफी मांगी पर नहीं थमा गुस्सा
माता-पिता और यौन संबंधों पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी’ नहीं आती। मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी करते हुए कहा, “वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं.।”
कई राज्यों की सरकारें नाराज
टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कई नेताओं, कार्यकर्ताओं, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने नाराजगी जताई तथा उन्हें अशिष्ट, अश्लील एवं आपत्तिजनक बताया। इसके बाद मुम्बई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और स्टूडियों पर छापा मारा। उधर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। आईटी मामलों की संसदीय समिति इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। कमिटी इलाहाबादिया को समन कर सकती है। सोमवार को समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने मांग की थी। मामले को समिति में उठाने की मांग की गई। कई और सांसदों ने भी इसकी शिकायत की है।