घर पर तस्वीरें और कैलेंडर लगाने के बारे में क्या कहता है वास्तु का नियम
ज्योतिष में वास्तु के नियमों का विशेष महत्व होता है। वास्तुशास्त्र में घर पर लगाई जाने वाली तस्वीरों के बारे में कुछ नियम होते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लगी तस्वीरों का भी व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है। घर में लगी तस्वीरें यदि सही दिशा में लगी हों तो ये जीवन में सकारात्मक असर डालती हैं और ऊर्जा प्रदान करती हैं, लेकिन यदि गलत दिशा में लगी हों तो घर को नकारात्मक ऊर्जा से भर देती हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार परिवार के सदस्यों की तस्वीर घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए। ये तीनों दिशाएं परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगाने के लिए सही हैं। इसके अलावा किसी भी दिशा में परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। भगवान के उग्र रूप या युद्ध करते हुए बनी तस्वीरें घर में लगाने से बचना चाहिए।
घर के किसी भी दरवाजे पर आगे या पीछे की ओर कैलेंडर न लटकाएं। ऐसा करना परिजनों की आयु के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ लोग नया कैलेंडर तो लगाते हैं मगर पुराने कैलेंडर के ऊपर क्योंकि पुराने कैलेंडर से उन्हें भावनात्मक लगाव हो जाता है। जिस वजह से वह उसे उतारते नहीं हैं। वास्तु की मानें तो पुराने कैलेंडर लगाना अशुभता का संचार करता है।