टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
ऐसा क्या हुआ कि अफगानी शेर खान को पुलिस को दिलाना पड़ा होटल
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज को देखने के लिए विदेशी मेहमान भी आए हैं। इस मैच को देखने काबुल से आए शेर खान को अपनी लम्बाई के चलते थाने जाना पड़ा। शेर खान ने लखनऊ में ठहरने के लिए होटल की तलाश की और नाका क्षेत्र में कई होटल गए लेकिन किसी ने उन्हें होटल नहीं दिया। बताया जा रहा है कि शेर खान की कद काठी देखकर पुलिस ने भी उनके दस्तावेज चेक किए थे।
वहीं एक समचार पत्र में प्रकशित खबर के अनुसार शेरखान को उनकी लम्बाई की वजह से होटल नहीं मिल रहा था। उनकी लम्बाई आठ फीट दो इंच है। हालांकि बाद में शेर खान ने नाका थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी कैसरबाग ने शेर खान को होटल मुहैया करवाया। यह पूरा मामला मंगलवार का है। शेर खान एक दिसंबर को सीरीज खत्म होने के बाद अफगानिस्तान लौटेंगे।