नई दिल्ली: अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के साथ सर्वदलीय बैठक कर रही हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक की अगुवाई कर रहे हैं. इधर, बैठक में शिवसेना सांसद गजानंद कीर्तिकर ने सरकार से पूछा है कि, भारत सरकार कितने लोगों को निकाल रही है, वहीं, शिवसेना ने मांग की है कि जो हिन्दू और सिख अफगानिस्तान से आ रहे हैं कि उन्हें देश नागरिकता देनी चाहिए.
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने की यह मांग: गौरतलब है कि विपक्षी दल लगातार यह मांग कर रहे है कि, सरकार तालिबान में फंसे भारतीय लोगों के लिए क्या कर रही है, इसकी जानकारी दे. गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद से ही दुनिया के तमाम देश वहीं से अपने नागरिकों की निकासी में लगे है. इस कड़ी में भारत भी अपने लोगों के निकाल रहा है.
बैठक में ये शामिल: आज की सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार रंजन सिंह शामिल है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल रहेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय सुकेंदु शेखर रॉय, शरद पवार के अलावा कई और नेता शिरकत करेंगे.
आज 180 नागरिकों की होगी वापसी: इधर काबुल से भारत अपने नागरिकों को निकालने के अभियान में जोर शोर से जुटा हुआ है. इस कड़ी में आज काबुल से करीब 180 लोगों को लेकर सेना के विमान के पहुंचने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो वापस आ रहे लोगों में भारतीय नागरिकों के साथ ही अफगान सिख और हिंदू भी शामिल है. बता दें, भारत आपरेशन देवी शक्ति के तहत अब तक 8 सौ से ज्यादा लोगों को वापस ला चुका है.