राष्ट्रीय
शेर, चीता, बाघ और तेंदुए में क्या है अंतर, कौन होता है ज्यादा शक्तिशाली
नई दिल्ली : कई बार देखने में आपको चीता और तेंदुआ एक जैसे लग सकता है। इसी तरह शेर और बाघ भी कई बार लोगों को कन्फ्यूज करता है। मगर ये चारों ही बिल्कुल अलग-अलग जानवर हैं। हालांकि ये चारों ही खूंखार और मांसाहारी हैं। यदि आप इन चारों के नाम और शक्ल से संशय में पड़ जाते हैं या फिर इन्हें कई बार पहचान पाने की भूल कर जाते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि चीता-तेंदुआ और शेर-बाघ में प्रमुख अंतर क्या है।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।