सोनाक्षी सिन्हा की मां और रेखा के बीच क्या रिश्ता है?, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
नई दिल्ली : सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में अपने किरदार को लेकर तारीफें पा रही हैं। हाल ही में ‘हीरामंडी’ की प्रीमियर(premiere) रखा गया था जहां रेखा ने सोनाक्षी की खूब तारीफ की। इसी के साथ रेखा ने वहां खुद को सोनाक्षी कीदूसरी मां कहा और उनकी इस प्यारी अदा ने एक्ट्रेस को अवाक कर रख दिया। रेखा ने सोनाक्षी के परफॉर्मेंस के लिए दिल खोलकर तारीफ की।
फरीदन और उसकी मां रेहाना की चुनौतीपूर्ण डबल किरदार निभाते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रोल के लिए तारीफें पा रही हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सीरीज में अपने काम को लेकर बातें करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से मिली तारीफ पर कुछ बातें कहीं। पिंकविला से बातें करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के प्रीमियर के दौरान रेखा ने उनकी काम की तारीफ की। सोनाक्षी ने कहा कि रेखा ने खुद को उनकी दूसरी मां बताया है।
सोनाक्षी ने कहा, ‘रेखा बहुत प्रभावित थीं। उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं और जब मैं और मेरी मां वहां थे, तो उन्होंने मेरी मां से कहा- ये मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं।’ सोनाक्षी ने बताया कि रेखा उनसे कितना प्यार करती हैं।
सोनाक्षी ने रेखा जैसे सम्मानित कलाकार से तारीफ पाने के महत्व को स्वीकारते हुए उनके प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘उनके शब्द बहुत मायने रखते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि वह खुद अपने काम के साथ-साथ डीवा हैं और एक व्यक्ति के रूप में वह कितनी खूबसूरत हैं। उनके जैसे किसी व्यक्ति से यह सुनना आश्चर्यजनक लगता है।’