अन्तर्राष्ट्रीय

दहशत में पाकिस्तानी, गूगल पर सर्च कर रहे- ये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ होता क्या है?

नई दिल्‍ली : पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन के अंदर ही भारत ने इसका बदला ले लिया है. बुधवार देर रात भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों (Terrorist Bases) पर हमला किया. इसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत की सेनाओं ने देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के लोगों में दहशत है. अब पाकिस्तान के लोग गूगल पर एयर स्ट्राइक, भारतीय सेना, भारत और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सर्च कर रहे हैं. पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड से पता चल रहा है कि वे अब सिंदूर के नाम का मतलब खोज रहे हैं.

दरअसल, भारतीय सेना की मार झेलने के बाद अब पाकिस्तानी सिंदूर के बारे में जानना चाह रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि पाकिस्तान में लोग गूगल पर क्या क्या सर्च कर रहे हैं…
पाकिस्तानी गूगल पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सर्च कर रहे हैं. अब ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया ऑपरेशन सिंदूर, सिंदूर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर क्या है जैसे टर्म सोशल मीडिया पर सर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा वहां के लोग सिंदूर का मतलब जानने के लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं. अभी वहां सिंदूर क्या है, सिंदर का मतलब जैसे कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान आर्मी के बारे में सर्च कर रहे हैं. साथ ही सबसे पावरफुल आर्मी, इंडियन आर्मी, पाकिस्तान आर्मी आदि टॉपिक भी सोशल मीडिया पर सर्च किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button