मनोरंजन

WHAT ! पहली बार कैट्रीना ने किया ऐसा काम

मुंबई। हिंदी में एक कहावत है कि सफलता का श्रेय लेने वालों की कमी नहीं रह जाती और असफलता की जिम्मेदारी लेने के नाम पर हर कोई पीछे हट जाता है और दोषारोपण का दौर शुरू हो जाता है।  कैफ लंबे समय से फिल्मों में काम कर रही हैं और इस दौरान उनकी कई फिल्मों को सफलता मिली, तो उनकी कई फिल्में दर्शकों ने खारिज भी कीं। अभी तक अपनी फिल्मों की असफलता को पेशे का हिस्सा मानती आईं कैट्रीना कैफ ने पहली बार किसी फिल्म की असफलता से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।

पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई यशराज की फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शेख के साथ-साथ कैट्रीना कैफ ने भी काम किया था। पहली बार किसी फिल्म से किनारा करते हुए कैट्रीना कैफ ने कहा कि इस फिल्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे इसकी वजह बताती हैं कि इस फिल्म में उनका रोल छोटा-सा था। कैट्रीना का मानना है कि फिल्म न चले, तो दुख तो होता है, लेकिन मेरा रोल फिल्म में इतना बड़ा भी नहीं था। ठग आफ हिंदोस्तां के बाद पिछले साल ही दिसंबर में कैट्रीना कैफ की शाहरुख खान के साथ वाली फिल्म जीरो भी रिलीज हुई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी, लेकिन इस फिल्म से कैट्रीना ने खुद को किनारा नहीं किया था। इस साल कैट्रीना कैफ की आने वाली फिल्म भारत है, जो सलमान खान की कंपनी बना रही है और ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

हिन्दु

Related Articles

Back to top button