ये कैसी सजा! जेल में ‘मसाज’ के साथ मिल रहा ‘टेस्टी खाना’, सत्येंद्र जैन का बढ़ा 8 किलो वजन
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejeriwal Goverment) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मसाज देने के मामले के साथ अब और भी नया खुलासा हुआ है। जी हां, मिली खबर के अनुसार, जेल में सत्येंद्र जैन ने 8 किलों वजन बढ़ा लिया है, हालांकि उनके वकील के अनुसार जैन का वजन 28 किलो कम हुआ है।
दरअसल आज तिहाड़ जेल सूत्रों से प्राप्त नवीनतम CCTV फुटेज में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में उचित भोजन मिलता दिख रहा है।वहीं तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि, जेल में रहने के दौरान ही सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है। विडियो को अगर देखें तो मंत्री सत्येंद्र जैन मजे से अपना भोजन करते दिख रहे हैं, जिससे साफ़ जाहिर है की भोजन उनकी रूचि का ही है। वहीं अपने भोजन के साथ वे ‘मौसिमी फलों’ और ‘सलाद’ का भी भरपूर सेवन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, इसके पहले यह भी खुलासा हुआ था कि, केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ‘रिंकू’ है। वहीं तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला कैदी रिंकू है ससुर वह एक दुष्कर्म के मामले का आरोपी है, जिस पर POCSO अधिनियम की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है, जैसा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था।
बता दें कि, मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा था कि, दरअसल जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में बड़ी चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरपी की सलाह दी थी।वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं। कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के जरुरी आदेश भी दिए थे।हालांकि अब यह साफ़ हो चूका है कि, मंत्री सत्येंद्र जैन की पैरों की मालिश करने वाला और कोई नहीं कैदी ‘रिंकू’ है और मंत्री सत्येंद्र जैन को भोजन-पानी भी भरपूर मात्र में प्राप्त हो रहा है, जिसकी पुष्टि उनका बढ़ता वजन कर रहा है।