WHAT ! वार्नर ने मुझे गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया : बेनक्रॉफ्ट
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़खानी मामले में नया खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने उकसाया था। बेनक्रॉफ्ट पर लगा नौ महीने का प्रतिबंध 29 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। जिसके बाद वो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बेनक्रॉफ्ट ने कहा कि वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेडख़ानी के लिए उकसाया और वह टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऐसा करने पर तैयार हो गए।
बैनक्रॉफ्ट ने आगे कहा कि ‘वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘इसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा।। मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की।’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। ऐसा नहीं करने की हालत में मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का अवसर गंवाया।’