गैजेट्सटेक्नोलॉजी

क्या होगा Apple के पिटारे में ख़ास, जानें कितनी होगी iPhone 14 की कीमत; यहां देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली: एप्पल का ‘Far Out’ इवेंट के शुरू होने में महज़ कुछ ही घंटे बाकी है। Apple अपने इस इवेंट (Apple Event 2022) में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह इवेंट आज रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने iPhone 14 Series, Watch 8 Series से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। एप्पल आज अपने आईफोन 14 सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।

कैसे देखें Apple Event 2022
एप्पल के इस इवेंट को देखने के कई सारे ऑप्शंस हैं। इस इवेंट को आप एप्पल की साइट पर Mac, iPhone, iPad, PC और कई अलग डिवाइसेस की मदद से वेब ब्राउजर पर देख सकते हैं। एप्पल इवेंट की वेबसाइट Safari, Chrome, Firefox से लेकर कई ब्राउजर्स पर देखि जा सकेगी। इसके लिए यूज़र्स को एप्पल की ऑफिशियल साइट www.apple.com/apple-events/ पर जाना होगा। साथ ही आप साइट पर जाकर इवेंट का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
इंतज़ार हुआ खत्म, महज़ कुछ घंटों में लॉन्च होगा आईफोन 14
इसके अलावा एप्पल के इवेंट को आप यूट्यूब के ऑफिशियल पेज पर भी आसानी से देख सकते हैं। एप्पल ने अपने लाइव इवेंट को यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया है, जिसके लिए आप नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस इवेंट को Apple TV के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

Apple official Site: https://www.apple.com/in/apple-events/

Apple youtube official Page: https://www.youtube.com/watch?v=ux6zXguiqxM

कितनी होगी कीमत
एप्पल के इस इवेंट में आज iPhone 14 सीरीज, Apple Watch Series 8 वॉच का नया ‘Pro’ वर्जन लॉन्च किया जाएगा। साथ ही आज एप्पल ‘Far Out’ इवेंट में AirPods Pro, iPad को भी पेश कर सकती है। एप्पल के एनालिस्ट Ming Chi-Kuo की मानें तो, एप्पल अपने Pro सीरीज के दाम बढ़ा सकता है। iPhone 14 Pro $1,099 यानी 87,838 रुपए और iPhone 14 Pro Max $1,199 यानी 95,830 कीमत के आसपास उतारा जा सकता है। लेकिन, भारत में इनकी कीमत बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button