ज्ञान भंडार

WHATSAPP के BUSINESS फीचर की टेस्टिंग भारत में शुरुआत

दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. ऐसे में यूज़र्स द्वारा इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा रहा है. अब Whatsapp के बारे में नयी जानकारी प्राप्त हुई है. जिसमे बताया गया है कि भारत में Whatsapp के Business फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गयी है. इसके बारे में पहले बताया गया था कि Whatsapp के Business फीचर की टेस्टिंग जल्दी ही शुरू की जाने वाली है. ऐसे में अब इसके टेस्टिंग की जानकारी पता चला है. 

जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण

WHATSAPP के BUSINESS फीचर की टेस्टिंग भारत में शुरुआत इसके बारे में बताते हुए इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने घोषणा की है कि बिजनस अकाउंट्स के नाम के आगे हरे टिक वाला बैज लगा होगा जो उनके वेरिफिकेशन को जाहिर करेगा. इस वेरिफिकेशन का मतलब होग कि कंपनी ने उक्त नंबर किसी बिजनस अकाउंट को अलॉट कर दिया है. इसकी सफलतम टेस्टिंग के बाद इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा. किन्तु खबर यह भी है कि यह फीचर पायसट टेस्टिंग फेज से आगे निकल चुका है और टिकटिंग प्लैटफॉर्म इसका पूरी तरह इसका उपयोग कर रहा है.

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

सामने आयी जानकारी में कहा गया है कि एक यूजर ने कन्फर्मेशन मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके मेसेज में ‘हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे. अगर हमारे मेसेज नहीं पाना चाहते तो ‘Stop’लिखकर भेजने का लिखा हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button