Whatsapp में आने वाले है सबसे बड़े और धमाकेदार फीचर्स
आज के समय में लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर लोग आसानी से मैसेज, फोटो, वीडियो और स्टेट्स शेयर कर सकते हैं। देखते-देखते इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप Whatsapp आज भारत समेत दुनिया का सबसे बड़ा ऐप बन चुका है। वहीं, व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता हैं। हम आपको व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स की जानकारी देने वाले है, जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं।
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डूडल फीचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स स्टीकर्स के साथ ईमोजी को डूडल के फॉर्म में सेंड कर सकते है। जब भी यूजर डूडल मोड में जाकर इमोजी आइकन को ओपन करेगा, तो ड्रॉर ओपन हो जाएगा।
इस ड्रॉर में टॉप लेफ्ट साइड में एक सर्च आइकन होगा, जिसके जरिए मूड के हिसाब से यूजर स्टिकर और इमोजी को सर्च कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने बीच में स्टिकर्स के साथ इमोजी के लिए दो टैब दिए है, जिसमें इंस्टाग्राम की तरह के टाइम, लोकेशन समेत स्टिकर्स आएंगे।व्हाट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करने जा रहा है, जिसकी मदद से यह पता लग जाएगा कि किसी ने कितनी बार मैसेज फॉरवर्ड किया है।