ज्ञान भंडार

WhatsApp ला रहा है आपके काम का ये बेहतरीन फीचर

हो सकता है कि WhatsApp पर अब आप एक बार में कई कॉन्टैक्ट्स एक साथ भेज पाएंगे. पहले यूजर्स केवल एक बार में एक ही कॉन्टैक्ट भेज पाते थे. लेकिन अब लिमिट बढ़ सकती है. जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स को मिल सकती है.

WhatsApp ला रहा है आपके काम का ये बेहतरीन फीचर

खबरों से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स अपने फ्रेंड्स को एक टाइम पर एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट भेज पाएंगे. ये फीचर पहले की ही तरह काम करेगा, बस भेजने की लिमिट बढ़ने की वजह से एक बार में एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट सेलेक्ट कर लिए जाएंगे.आपको बता दें केवल एक बार में एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट भेजने की ही लिमिट बढ़ सकती है, एक बार में एक से ज्यादा यूजर्स को भेजने की नहीं. रोचक बात ये है कि ये लिमिट बहुत ज्यादा होगी करीब 100 कॉन्टैक्ट से भी ज्यादा एक बार में सेलेक्ट कर लिए जाएंगे. यूजर्स इस फीचर का उपयोग एक निश्चित यूजर के अलावा ग्रुप में भी कर पाएंगे.

याद रहे कि अभी केवल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और ये बिटा स्टेज में है. आप इसका उपयोग Google Play में बिटा टेस्टर की तरह साइन अप कर उपयोग कर देख सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फीचर एंड्रायड और ios के लिए सभी जगह कब लॉन्च किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button