अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना वायरस : केंद्र सरकार ने वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर किया जारी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 203 हो गयी है। वही कोरोना वायरस भारत में पांच लोगो की मोत हो चुकी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना प्रकोप को कंट्रोल करने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रही हैं और लोगों की इससे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दे रही हैं। पहले से ही जारी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल के अलावा अब केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिसपर कोई भी कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के जवाब ऑटोमेटेड रिस्पांस सिस्टम के जरिए पा सकता है।

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज के अनुसार सरकार द्वारा शुरू किया गया ये वाट्सएप चैटबोट सप्ताह के सातों दिनों, 24 घंटे काम करेगा। इसे माई गवर्नमेंट कोरोना हेल्प डेस्क (MyGov Corona Helpdesk) नाम दिया गया है। इसका वाट्स एप नंबर 9013151515 है। इस नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर वाट्सएप चैट के जरिए मदद अथवा सुझाव या पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इस पर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी से जुड़ी सभी जानकारी भी दी जाएंगी।

कोरोना वायरस के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने +91-11-23978046 और टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया हुआ है। इसके अलावा ncov2019@gov.in ई-मेल आईडी पर भी लोग संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button